प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के टॉर्च जलाने वाले भाषण से निराश हुए कमल हासन

ऐसे में पीएम मोदी ने शुक्रवार यानी 3 अप्रेल को भी जनता को संबोधित किया। उन्होंने ऐलान किया कि रविवार यानि 5 अप्रेल, 2020 को रात 9 बजे, 9 मिनट के लिए सभी लोग अपने घर की लाइटें बंद कर दें और दीया जलाएं। मोदी की इस घोषणा के बाद से ही कई सारे लोगों ने उनकी इस बात पर सवालिया निशान खड़े किए हैं। वहीं साउथ सुपरस्टार कमल हासन भी मोदी के इस भाषण से खुश नहीं बल्कि निराश नजर आए। 



 


Popular posts
सिंगापुर, एएनआई। सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली हसेन लूंग ने कहा कि अगले एक महीने तक Lockdown रहेगा। यानी 7 अप्रैल से सिंगापुर के ज्यादातर मार्केट प्लेस बंद रहेंगे। इसके एक दिन बाद से सभी स्कूलों में होम बेस्ड एजुकेशन शुरू होगा। सिंगापुर की सरकार कोरनावायरस के सर्कल को तोड़ना चाहती है। सिंगापुर में अगले एक महीने के लिए मुख्य इकोनॉमिक सेक्टर और जरूरी सुविधाओं जैसे ग्रॉसरी शॉप, सुपरमार्केट्स, बैंकिंग, ट्रांसपोर्ट, क्लीनिक और अस्पतालों को छोड़कर सब बंद रहेगा। इसके अलावा सभी दूसरे ऑफिस बंद रहेंगे।
Monsoon 2020: इस साल सामान्य से ज्यादा रहेगा मानसून झमाझम होगी बारिश, 31 मई को दे सकता केरल में दस्तक
अजमेर : जिला प्रभारी सचिव सोमवार को लेंगे समीक्षा बैठक
कोरोना को दूर रखने के लिए सचिन ने फैंस से की अपील, शेयर किया ये VIDEO