भारत में कोरोना वायरस के अब तक 145 से ज्यादा मामलों की पुष्टि हो चुकी है जबकि तीन लोग इससे अपनी जान गंवा चुके हैं
दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने कोरोना वायरस से बचने के लिए देशवासियों से स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी निर्देशों का पालन करने की अपील की है.
सचिन ने बुधवार को ट्विटर पर लिखा, 'एक नागरिक के तौर पर हमारी कुछ जिम्मेदारियां हैं. हम कुछ आसान से कदमों का पालन कर कोरोना वायरस (कोविड-19) को दूर रख सकते हैं. मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि बुनियादी बातों का ख्याल रखें, ताकि हम सब सुरक्षित रहें.'