सिंगापुर, एएनआई। सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली हसेन लूंग ने कहा कि अगले एक महीने तक Lockdown रहेगा। यानी 7 अप्रैल से सिंगापुर के ज्यादातर मार्केट प्लेस बंद रहेंगे। इसके एक दिन बाद से सभी स्कूलों में होम बेस्ड एजुकेशन शुरू होगा। सिंगापुर की सरकार कोरनावायरस के सर्कल को तोड़ना चाहती है। सिंगापुर में अगले एक महीने के लिए मुख्य इकोनॉमिक सेक्टर और जरूरी सुविधाओं जैसे ग्रॉसरी शॉप, सुपरमार्केट्स, बैंकिंग, ट्रांसपोर्ट, क्लीनिक और अस्पतालों को छोड़कर सब बंद रहेगा। इसके अलावा सभी दूसरे ऑफिस बंद रहेंगे।
न्यूयॉर्क, एजेंसी । कोरोना वायरस से अमेरिका के न्यूयॉर्क में लगभग हर ढाई मिनट में एक व्यक्ति की मौत हुई है। यहां एक दिन में सर्वाधिक 562 लोगों की मौत कोरोना वायरस से हुई है। इस बीच राज्यपाल एंड्रयू क्युमो ने शुक्रवार को संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मौत का वक्र तेजी से ऊपर की ओर जाना जा…